ऊना /सुशील पंडित: अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ ने तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर सरकार और निगम प्रबंधन को चेताया है ,ऊना शाखा संघ के अध्यक्ष रमन कुमार व सचिव भानु प्रताप ने बताया कि संघ ने अपनी जवलंत मांगों को लिखित रूप में निगम को भेजा है जिनमें मुख्य तौर पर सरकार से मांग की गई है कि एल आई सी और बैंकों से विनिवेश और निजीकरण करने को बंद किया जाए, एफडीआई पर भी पूर्ण रूप से बंद किया जाए, उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की मुख्य मांगों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में पर्याप्त भरती सुनिश्चित की जाएं तथा आउटसोर्स और ठेके पर नौकरियों को बंद किया जाए।
संघ के नेताओं ने एनपीएस को बंद कर ओल्ड पेंशन स्कीम चालू करने की भी पुरजोर वकालत की तथा कहा कि जीवन बीमा और स्वास्थ बीमा को जीएसटी मुक्त किया जाए, उन्होंने कहा कि मजदूर श्रम संहिता को सरकार वापस ले और ट्रेड यूनियन के अधिकारों का हनन न करें व समान काम का समान वेतन दिया जाए, संघ के नेताओं ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों का विलय कर एक इकाई बनाई जाए, उन्होंने कहा कि इस हड़ताल का मुख्य लक्ष्य है कि अपनी मांगों को लेकर बीमा प्रबंधन और सरकार का ध्यान आकर्षित करना है ताकि इन मांगों को लेकर ठोस कदम उठाए जाए, ताकि इस क्षेत्र में डटे कर्मचारियों के खेतों की रक्षा हो सके।