Saturday Night’s Main Event में इन Stars की दखलअंदाजी बढ़ा सकती है Gunther की मुश्किलें!
WWE सैटरडे नाइट मेन इवेंट बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है जिसमें फैंस गोल्डबर्ग और गुंथर के मैच को लेकर उत्सुक हैं
इस मुकाबले को ओर हाइप देने के लिए कुछ स्टार्स दखलअंदाजी कर सकते हैं जिनमें टॉप पर इल्जा ड्रैगुनोव हैं
इल्जा ड्रैगुनोव और गुंथर के बीच की दुश्मनी NXT यूके में सबसे शानदार प्रतिद्वंद्विता में से एक मानी जाती है
ड्रैगुनोव चोट के कारण फिलहाल WWE से दूर हैं, लेकिन अब वह रिंग में वापसी करके पूर्व इम्पेरियम लीडर को नुकसान पहुंचा सकते हैं
सैथ रॉलिंस की मैच में दखल को लेकर भी कई अटकलें चल रही हैं। वह अपना ब्रीफकेस कैश इन कर सकते हैं
द रिवोल्यूशनरी ने पहले ही रॉ पर रिंग जनरल को चेतावनी दे दी थी कि वह उन पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकते हैं
WWE ने सीएम पंक और गुंथर के मैच का संकेत दिया हुआ है, जब रॉ में सैथ रॉलिंस से मैच दौरान वर्ल्ड चैंपियन को धक्का दिया था
द वॉयस ऑफ द वॉइसलेस ने गुंथर को उनसे दूर रहने की चेतावनी भी दी थी। अब देखना ये होगा कि गुंथर अपना खिताब बरकरार रखेंगे या नहीं