ज़ीरकपुरः बलटाना इलाके के 11 वर्षीय बच्चा लापता हो गया। परिवार द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। 4 दिनों से बच्चे ना मिलने से परेशान होकर परिवार ने धरना लगा दिया। परिवार ने आरोप लगाए है कि 11 वर्षीय रोशन 4 दिन से लापता है और पुलिस उसकी तलाश के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद परिवार को रोशन की तलाश के बारे में कोई अपडेट या प्रगति नहीं मिली है।
जिसके चलते परेशान होकर उन्होंने बलटाना मुख्य सड़क पर धरना लगा दिया। इस दौरान उन्होंने रास्ता रोककर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना हैकि 4 दिनों से वह उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। परिवार उसकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ओर से उसे खोजने में दिखाई गई तत्परता की कमी से वह काफी निराश है।
बलटाना में बच्चे के परिवार ने मुख्य सड़क पर धरना दिया है। जिसके चलते सड़क कई घंटों तक जाम रहा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को हटाने तथा सड़क खाली कराने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया। परिवार ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने और रोशन की खोज तेज करने की अपील की है।