भवन निर्माण श्रमिकों को 1.5 लाख रूपये तक की अतिरिक्त सहायता के लिए पंजीकरण पर जोर
ऊना/सुशील पंडित: नगर निगम ऊना द्वारा आज मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवेदकों एवं लाभार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने की। मनोज कुमार ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य आवास योजना से जुड़े पात्र लाभार्थी हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवार 1.5 लाख रूपये तक की अतिरिक्त सहायता राशि प्राप्त कर सकें।
योजना की पात्रता
उन्होंने बताया भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में कार्यरत मिस्त्री, मजदूर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, वेल्डर, ट्रैक्टर ड्राइवर जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य है और जिन्होंने बीते एक वर्ष में कम से कम 90 कार्य दिवस पूर्ण किए हैं, वे कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाकर 1.5 लाख की अतिरिक्त सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं।
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ऊना के समन्वयक दिनेश कुमार ने बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों को लाभार्थी एवं उसके दो बच्चों के विवाह हेतु अनुदान, मातृत्व/पितृत्व सहायता, कामगार व उनके आश्रितों को चिकित्सा सहायता, बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता, दिव्यांग व विधवा पेंशन, दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में वित्तीय सहायता, बेटी के जन्म पर विशेष उपहार योजना तथा 60 वर्ष की आयु के उपरांत पेंशन योजना का लाभ भी प्रदान किया जाता है।
कार्यशाला में आवास योजना के सभी उपस्थित आवेदकों एवं लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देकर पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने पात्र व्यक्तियों से अपील की कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आवश्यक पंजीकरण अवश्य करवाएं।
कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज शर्मा, सिविल इंजीनियर अदित्य पाठक, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से सुशील गुप्ता, अभिषेक पठानिया, सामुदायिक प्रबंधक बबली, और आवास योजना (शहरी) के आवेदकों एवं लाभार्थियों ने भाग लिया।