अमृतसरः जिले में तेज बारिश ने शहरवासियों को गर्मी की तपिश से खास राहत दी। लंबे समय से चमकदार धूप और उमस भरी हवा के कारण लोग परेशान थे, लेकिन अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया औऱ लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। सावन के महीने की शुरुआत से पहले ही इन बारिशों ने पंजाब में मौसम की ऋतु को बदल दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इसी तरह हल्की और तेज बारिश जारी रह सकती है। इससे न केवल गर्मी घटेगी, बल्कि खेती-बाड़ी के लिए भी यह बारिश लाभकारी साबित होगी। इस बारिश के दौरान सचखंड श्री हरिमंदर साहिब से आई तस्वीरों ने हर किसी का मन मोह लिया। बारिश की बूंदों में भीगते हुए श्रद्धालु जब दरबार साहिब में नतमस्तक हुए, तो वह दृश्य आत्मिक शांति और अडिग विश्वास की जीवंत तस्वीर लग रहा था। सोशल मीडिया पर भी ये अलौकिक पल तेजी से वायरल हो रहे हैं।