जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला बिक्रमपुरा से सामने आया है। जहां सरेआम लुटेरों द्वारा गन प्वाइंट पर घटना को अंजाम दिया गया। 20 वर्षीय उदय ने बताया कि बाइक पर 2 से 3 लुटेरे आए और घर का दरवाजा खटखटाने लगे। पीड़ित ने कहा कि उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो लुटेरे गन प्वाइंट पर आकर गहने और नगदी लेकर फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर थाना 3 के एएसआई जोरावर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे है। वहीं इलाके के पार्षद पति सलिल बाहरी ने बताया कि लुटेरे गन प्वाइंट पर 2 से ढाई लाख की नगदी और 3 सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पार्षद पति ने कहा कि लुटेरे ने 9 बजे घटना को अंजाम दिया है।
वहीं एसीपी आतिश भाटिया ने बताया कि पीड़ित के बयानों के अनुसार मुंह ढके 2 लुटेरे आए और पिस्तौल नुमा हथियार के बल पर नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एसीपी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार घटना के दौरान लाइट गई हुई थी और युवक घर में अकेला था। इस दौरान मुंह ढके 2 लुटेरे आए और पिस्तौल नुमा हथियार के बल पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। एसीपी ने कहा परिवार में माता-पिता मंदिर में बालाजी की चौंकी पर गए हुए थे।