मोगा: Punjabi Film Industry की Actress Tania Kamboj के पिता पर हुए हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जानकारी के अनुसार डाक्टर अनिलजीत कम्बोज को शुक्रवार को जिला मोगा के कस्बा कोट ईसे खां में दिन दिहाड़े गोलियां मार दी गई थी। जब वह हरबंस नर्सिंग होम में मौजूद थे। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था मे निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
#Punjabi #Actress #TaniaKamboj के पिता पर चली गोलि*यों की #CCTV आई सामने#AbhishekBachchan Battle of Galwan #Dhurandhar pic.twitter.com/0Y8R1FeXV5
— Encounter India (@Encounter_India) July 5, 2025
वीडियो मे देखा जा सकता है कि पगड़ीधारी दो नौजवान क्लीनिक मे मरीज बन कर आते है। जिनमें से एक डॉक्टर को खारिश का कहकर पांव दिखा रहा है। जैसे ही डाक्टर अनिलजीत कम्बोज टोर्च से उक्त युवक का पाँव देखने में व्यस्त होते है। तभी मौका पाकर दूसरा युवक अपना पिस्तौल निकाल कर डॉक्टर पर गोलीया चला देता है।
जिसके बाद डाक्टर कम्बोज गोली लगने से निचे गिर जाते है और साथ वाली कुर्सी पर बैठा बेटा चाहत कम्बोज खड़ा होकर पिता को और बढ़ता है। देखते ही देखते दोनों युवक क्लिनिक से बाहर भाग जाते है। फ़िलहाल डॉक्टर कम्बोज का इलाज मोगा के मैडीसिटी हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार वह अभी वेंटिलेटर पर है और हालत नाजुक बनी हुई है।