मुंबईः बैंक के लॉकर से सोने के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। खार की रहने वाली 59 वर्षीय महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है जिसमें उसने मुंबई के खार पश्चिम में केनरा बैंक की पाली हिल शाखा में उसके लॉकर से 8.81 लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी होने की बात कही है। उसकी शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्त्ता योजना आनंद ने बताया कि उनका अपने पति शिवकुमार आनंद के साथ केनरा बैंक की पाली हिल शाखा में संयुक्त खाता है। दंपति ने अपने चांदी और सोने के आभूषणों को रखने के लिए बैंक की लॉकर सुविधा ली हुई है। 16 मई को योजना ने लॉकर का निरीक्षण किया और पाया कि सभी आभूषण सही सलामत हैं। वह कई दिनों तक बैंक नहीं गई क्योंकि वह अस्वस्थ थी। गुरुवार को सुबह 10 बजे वह शाखा में लौटी और लॉकर खोला तो पाया कि उसके चांदी और सोने के आभूषण गायब थे।
चोरी की गई वस्तुओं में 4 सोने की अंगूठियां, 2 सोने की चूड़ियां, 4 सोने के कंगन, 5 छोटी अंगूठियां, हीरे की बालियों की एक जोड़ी, 2 सोने की चेन, 2 चांदी के गिलास, 2 चांदी के कटोरे, दो चांदी के चम्मच, एक चांदी की प्लेट और दो जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 8.81 लाख रुपये है। अपनी शिकायत में योजना ने आरोप लगाया कि किसी ने लॉकर तक पहुंचने और आभूषण चुराने के लिए नकली चाबी का इस्तेमाल किया था। उसने बताया कि उसने शाखा प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन उसे असंतोषजनक जवाब मिला जिसके चलते उसने खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसने मामला दर्ज किया है।