अमृतसरः थाना महिता के अंतर्गत आते गांव चन्ननके में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, युवक अकेला बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान बाइक सवारों ने उसे घेरकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Punjab News: सरेआम नौजवान का गोलियां मारकर कत्ल, लोगों में दहशत का माहौल, देखें #CCTV
News:https://t.co/kZXmEx5XHu#PunjabMurderCase #YouthShotDead #CCTVFootage pic.twitter.com/Px5b89gsgZ— Encounter India (@Encounter_India) July 5, 2025
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 3 युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने सरेआम युवक पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस घटना में युवक की मौत हो गई। घटना के दौरान गुरुद्वारा साहिब में व्यक्ति मौजूद था, लेकिन वह हमलावारों द्वारा गोलियां चलाए जाने के डर के कारण बाहर नहीं निकला। वहीं मृतक ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन बाइक सवारों द्वारा लगातार उस पर गोलियां बरसाई गई।
मृतक की पहचान 28 वर्षीय जुगराज सिंह के रूप में हुई है। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतक के परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे है। आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।