फगवाड़ाः फगवाड़ा-गोराया के बीच हाईवे पर स्थित ज्योति पैलेस में दो दिन पहले क्विंटलों का गोमांस बरामद किया गया। इस संबंध में विभिन्न हिंदू संगठनों के नेता और गौ रक्षक संस्थान के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने रोष व्यक्त किया। हिंदू संगठनों ने कहा कि ढाबे के अंदर एक बड़ा फ्रीजर बनाया गया था। जिसमें क्विंटलों का गोमांस रखा हुआ था। वहीं इस मामले में एसपी रविंदर कौर भट्टी ने बताया कि थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।जिसमें पुलिस ने गौं मांस की तस्करी करने वाले 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुख्तार आलम पुत्र विजोदिन निवासी गांव धनजाना थाना चन्न चहल जिला मालदा, पश्चिम बंगाल, आज़ाद पुत्र गियासुद्दीन निवासी गांव धनजाना थाना चन्न चहल जिला मालदा, पश्चिम बंगाल, जाकिर हुसैन पुत्र मकबूल हुसैन निवासी गांव धनजाना थाना चन्न चहल जिला मालदा, पश्चिम बंगाल, रिहाना आलम पुत्र जोसिमोदिन अहमोडे निवासी गांव धनजाना थाना चन्न चहल जिला मालदा, पश्चिम बंगाल, मिंजर अली पुत्र सोमीरुद्दीन निवासी गांव धनजाना थाना चन्न चहल जिला मालदा, पश्चिम बंगाल, अरसद पुत्र नन्ना निवासी गांव छपार जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और मदन शाह पुत्र रामदेव शाह निवासी चचराड़ी थाना गोराया के रूप में हुई है, जबकि 8वां आरोपी नाबालिग है।
आरोपियों के कब्जे से 29 क्विंटल 32 किलो गाय का मांस, गाड़ी नंबर पी.बी 11 डी.के 4328, मार्का अशोका ले-लैंड बरादम की गई। आरोपियों के खिलाफ BNS 2023, 8 पंजाब प्रिवेंशन ऑफ काउ स्लॉटर एक्ट 1955, 11 द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स एक्ट 1960 के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले में गुरुप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह के बयानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने गुप्त सूचना देते हुए बताया कि फगवाड़ा से लुधियाना साइड जीटी रोड ज्योति ढाबा फगवाड़ा की बैकसाइड बने हुए गोदाम में भारी मात्रा में गाय का मांस काटकर पैक किया जाता है। मांस काटने और पैकिंग में कई लोग काम करते हैं। यह गाय के मांस की कटिंग हड्डा रोड होशियापुर रोड फगवाड़ा पर की जाती है और ज्योति ढाबा फगवाड़ा की बैकसाइड पैकिंग प्लांट में पैकिंग की जाती है, जिसे दिल्ली और श्रीनगर को सप्लाई किया जाता है।
यदि मौके पर जाकर छापा मारा जाए तो जोती ढाबा फगवाड़ा के बैकसाइड पैकिंग प्लांट से भारी मात्रा में पैक्ड गाय का मांस बरामद किया जा सकता है और जो लोग यह धंधा करते हैं, उन्हें भी पकड़ में लाया जा सकता है। इसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी भट्टी ने बताया कि आज आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों के अलावा अन्य लोगों की भूमिका का भी खुलासा होने की संभावना है, जो गाय के मांस की तस्करी करते हैं।