जालंधर, ENS: महानगर के बूटा पिंड से बड़ी खबर सामने आई है। जहां धार्मिक स्थल पर महिलाओं और पुरुषों में हाथापाई हो गई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा इसकी वीडियो भी बनाई गई, जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक पक्ष ने बताया कि प्रधानगी को लेकर यह विवाद हुआ है। इससे पहले प्रधानगी को लेकर बैठक हुई थी और उसमें दोनोें पक्षों में समझौता भी हो गया था।
Jalandhar धार्मिक स्थल पर प्रधानगी को लेकर महिलाओं और पुरुषों में हुई हाथापाई, हुआ भारी हंगामा, देखें वीडियोhttps://t.co/OOQpNjfEeo#twitterclarets #Video #BreakingNews #PunjabPolice #Jalandhar #ArvindKejriwal #Marathi #SunnyDeol pic.twitter.com/LmalmoiNZX
— Encounter India (@Encounter_India) July 3, 2025
लेकिन अब धार्मिक स्थल पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हाथापाई करने के आरोप लगाए है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक तरफ महिलाएं आपस में हाथापाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर धार्मिक स्थल के गेट के बाहर पुरुष आपस में हाथापाई कर रहे है। इस दौरान धार्मिक स्थल पर जमकर हंगामा हुआ। इस हाथापाई में एक महिला के कपड़े भी फट गए।