फगवाड़ाः शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम फगवाड़ा विभिन्न प्रयास कर रहा है। हाल ही में नगर निगम की टीम ने शहर में पॉलिथीन पर रोक लगाने के लिए सर्च अभियान चलाया। नगर निगम की टीम के अधिकारी ने बताया कि जो पाबंदीशुदा पॉलिथीन लिफाफे हैं, उनमें कुछ दुकानदारों की ओर से समान डालकर दिया जा रहा है जिसके चलते आज चेकिंग अभियान चलाया गया।
दूसरी तरफ शहर में दुकानदारों की ओर से सड़कों पर सामान रखकर नाजायज तौर पर कब्जा किया हुआ था, जिसके चलते ट्रैफिक की काफी समस्या आ रही थी, उसे भी टीम की ओर से जब्त किया गया। टीम ने बंगा रोड और कुछ बाजारों से दुकानदारों पर कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह की मुहिम जारी रहेगी।
गौरतलब है कि जब भी कभी शहर में नगर निगम की टीम नजायज कब्जे हटाने आती है, तो कुछ ही देर बाद दुकानदारों की ओर से दोबारा फिर से उसी जगह पर कब्जा कर लिया जाता है जिसके चलते सड़कों की चौड़ाई बहुत कम बच जाती है और बाजारों में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, ऐसे अवैध कब्जाधारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।