फगवाड़ाः कपूरथला में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला कपूरथला के जिले फगवाड़ा से सामने आया है। जहां फगवाड़ा के नजदीकी गांव गंढवा में गोली चलने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नवजोत कुमार पुत्र दिलबाग राज निवासी गांव गंधवा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव गंधवा निवासी नवजोत जब किसी काम से अपने घर से निकला तो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों ने उस पर गोलियां चला दीं।
#PunjabNews: इस इलाके में बाइक सवारों ने चलाई गोलियां, युवक की मौत
news:https://t.co/9GwZCcz7px#PunjabFiringIncident #BikeBorneAttackers pic.twitter.com/jtgSUFxejI— Encounter India (@Encounter_India) July 3, 2025
इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची थाना सतनामपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। सिविल अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशीष जेटली ने बताया कि सतनामपुरा थाने के एएसआई मनजीत सिंह अपनी ड्यूटी के दौरान गांव गंधवा से एक युवक का शव लेकर आए, जिसकी पुलिस के अनुसार गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।