नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे रंग के निशान पर खुले। मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने वीरवार के कारोबारी सत्र को उच्च स्तर पर खोला। एनएसई निफ्टी 50 25,500 के ऊपर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 83,600 पर खुला।
ओवरऑल मार्केट की बात करें तो बैंक निफ्टी 34 अंक बढ़कर 57,033 पर पहुंच गया। छोटे और मिडकैप शेयरों ने भी इसका अनुसरण किया। निफ्टी मिडकैप 100 174 अंक या 0.29% बढ़कर 59,840 पर खुला। निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में ज़ोमैटो, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, विप्रो और इंफोसिस शामिल थे। बाजार खुलते ही निफ्टी 50 में टॉप मूवर्स आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ज़ोमैटो थे।
