नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बेहद तनाव देखा गया। दोनों मुल्कों के रिश्ते अभी भी रसातल पर ही हैं। इस बीच पाकिस्तान के कुछ सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था। लेकिन एक दिन बाद ही इन अकाउंट्स पर दोबारा बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज माहिरा खान, मावरा होकैन, युमना जैदी, हानिया आमिर और फवाद खान जैसे कलाकारों के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर वीरवार सुबह बैन लगा दिया गया है।
हालांकि, अभी तक इस पर सरकार की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है। 2 जुलाई को सबा कमर, मावरा होकैन, शाहिद अफरीदी, अहद रजा मीर जैसे पाकिस्तानी सेलब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट नजर आने लगे थे। इसके अलावा हम टीवी, ARY डिजिटल औऱ हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी एक्सेस हो रहे थे। लेकिन वीरवार सुबह इन सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में अवेलेबल नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अचानक खबर आई कि कुछ पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट्स और चैनलों पर से बैन हट गया है।
मावरा होकैन, युमना जैदी, अहद रजा मीर और दानिश तैमूर जैसे सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में फिर से दिखने लगे थे। इसके अलावा कुछ यूट्यूब चैनल जैसे ह्यूम टीवी और एआरवाय डिजिटल भी अनब्लॉक हो गए थे। लेकिन इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई भारतीय यूजर्स ने इसे लेकर नाराजगी जताई और सरकार से सवाल पूछा कि आखिर बैन क्यों हटाया गया। कुछ ने इसे पहलगाम हमले के पीड़ितों और सेना के जवानों के बलिदान का अपमान बताया था।
