फगवाड़ा: बाईपास पर कलवाड़ा मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा होने के मामला सामने आया है। हादसे के दौरान एक्टिवा सवार 65 वर्षीय बक्शीस सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोगों ने इलाज के नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया और पुलिस को सूचित किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार रॉयल एनफील्ड बाइक की टक्कर एक्टिवा स्कूटर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में उनका साथी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सदर के एएसआई बिंदर सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
