- अमृतसरः जिले में दलित समाज और वाल्मीकि समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए आज डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा गया। मीडिया से बातचीत करते हुए संगठनों के नेताओं ने बताया कि वे समाज से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर डिप्टी कमिश्नर दफ्तर पहुंचे है। जिसमें एक तो लाल लकीर के अंदर आने वाले मकानों की रजिस्ट्री और दूसरा बेघर परिवारों को 5 मरले प्लॉट देने के संबंध में मांग रखी गई।
उन्होंने बताया कि 2016 में सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि लाल लाइन के अंदर आने वाले मकानों को कानूनी तौर पर मालिकाना हक दिया जाएगा। चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री काल में भी यह घोषणा की थी कि इन मकानों की रजिस्ट्री कराई जाएगी और लोगों को हक दिया जाएगा।
लेकिन ये वादे आज तक ठंडे बस्ते में पड़े हैं। सामाजिक नेताओं ने कहा कि डीसी अमृतसर ने उन्हें भरोसा दिया है कि सर्वे चल रहा है और जल्द उनके मसलों को हल करवाया जाएंगा। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर तुरंत हल नहीं किया गया तो वह जिला प्रशासन के खिलाफ जल्द सख्त कदम उठाकर ऐलान करेंगे। समाज अब चुप नहीं रहेगा, नेताओं ने कहा, हम अपने अधिकारों के लिए हर संभव मोर्चा लडेंगे।