मोगाः पंजाब सरकार द्वारा जनता को बेहतर सेहत सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। वहीं सरकारी अस्पताल की बात की जाएं तो यह अस्पताल अक्सर कमियों के कारण सुर्खियों में रहता है। जिसके चलते आज अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया और एडीसी चारुमीता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने सबसे पहले ओपीडी की जांच की।
जहां उन्होंने मरीजों के बैठने के इंतजाम को देखा गया। जिसके बाद फार्मेसी, गायनी वार्ड और इमरजेंसी वार्ड की जांच की। डिप्टी कमिश्नर द्वारा अस्पताल की औचक चैकिंग के दौरान स्टाफ के कर्मियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ और एसएमओ को अस्पताल की कमियों के बारे में बताया गया। इस दौरान ज्यादातर बाथरूम की सफाई की कमी पाई गई। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों अस्पताल के स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जो भी मरीज सरकारी अस्पताल में आता है उसको किसी भी तरह की परेशानी नहीं चाहिए। मीडिया से बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आज उन्होंने अस्पताल की औचक चैकिंग की। इस दौरान अस्पताल में पाई गई कमियों को लेकर सीएमओ को अवगत करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह से उनके द्वारा अस्पताल की औचक चैकिंग की जाएगी। सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सभी दवाईयों की जांच की गई। वहीं स्टाफ को निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर की कोई भी दवाई लिख कर न दी जाए।