चुरूः राजस्थान में सुजानगढ़ के चुरू में स्थित रतन देवी सेठिया स्कूल में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल की पहली मंजिल पर स्थित कंप्यूटर लैब में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। इस घटना को लेकर बच्चों में भगदड़ मच गई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बच्चों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं घटना की सूचना स्कूल प्रबंधक द्वारा दमकल विभाग को दे दी गई है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
इस दौरान घटना स्थल की तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि लैब में आग लगने से कमरें में धुंआ फैल गया। जिसके बाद बच्चों को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पहली मंजिल में बने कंप्यूटर लैब में आग लगने से बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बाजार में स्कूल स्थित होने के कारण तुरंत व्यापारी स्कूल में आए और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
लोगों का कहना है कि स्कूल में अग्निश्मन यंत्र मौके पर नहीं चले। जिसके बाद दमकल विभाग को घटना को लेकर सूचित किया गया। वहीं दमकल विभाग के कर्मियों का कहना हैकि उन्हें स्कूल की लैब में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर उनकी टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और बचाव का कार्य शुरू किया गया। इस घटना में बड़ा हादसा होने से टल गया।