बरनालाः एक बार फिर रिश्ते तार-तार होता दिखा, जहां बेटे ने चाकू से अपने पिता की हत्या कर दी। घटना गांव निहालूवाल की है। गांव वासियों ने बताया कि मृतक का बेटा लंबे समय से नशे का आदी है, इसी नशे के चलते उसने अपने पिता के कत्ल कर दिया। मृतक की पहचान 68 वर्षीय बूटा सिंह के रूप में हुई है। परिवार की ओर से आरोपी को बाकायदा नशा करने के लिए रोजाना पैसे दिए जाते थे।
उन्होंने कहा कि परिवार में किसी भी तरह का कोई भी झगड़ा नहीं था। दूसरी तरफ पुलिस ने इस घटना के पीछे जमीन विवाद को जिम्मेदार बताया है। डीएसपी महल कलां ने बताया कि मृतक की पत्नी ने बयान दर्ज करवाए हैं कि परिवार में जायदाद व जमीन को लेकर विवाद था। इसी के चलते उनके बेटे ने पिता का कत्ल कर दिया। महल कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरनाला अस्पताल पहुंचाया।
ग्रामीणों ने बताया कि बूटा सिंह के दो बेटे हैं। एक बेटा कनाडा में है और दूसरा पंजाब में उनके साथ रह रहा है। परिवार में किसी भी तरह का कोई झगड़ा नहीं था। दोपहर को बूटा सिंह के बेटे ने चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी। बूटा सिंह को तुरंत रायकोट के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में महल कलां के डीएसपी जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि मृतक बूटा सिंह की पत्नी सुरिंदर कौर ने बयान दर्ज करवाए हैं कि उसके बेटे ने किरच से पति का कत्ल किया है। पारिवारिक संपत्ति अपने नाम करवाने को लेकर परिवार में काफी समय से तनाव चल रहा था। कथित आरोपी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने की जिद कर रहा था। गुस्से में आकर उसने अपने पिता को मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।