- अमृतसर: मजीठा रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में बीती रात घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां चोर घर में रखे इलाज के पैसे लेकर फरार हो गया । घटना देर रात दो से ढाई बजे के बीच की बताई जा रही है। घर के मालिक जग्गा ने बताया कि उसका बेटा बीमार था, जिस कारण वह रात में ऊपर मंजिल पर चला गया था।
- वह रोजाना की तरह बाहर सो गए, जिसका फायदा उठा चोर खुले रास्ते से घर में दाखिल हो गए और घर की खिड़की तोड़कर कीमती सामान, नकदी व वह जमा राशि चोरी कर ली, जो उसने बेटे के इलाज के लिए रखी थी।
चोरी की वारदात का पता रात को नींद खुलने बाद चला, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो एक संदिग्ध व्यक्ति को घर में दाखिल होते और सामान लेकर जाता हुआ नजर आया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।