पठानकोटः गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद करीब एक महीने बाद सभी स्कूल खुले। पहले दिन बच्चे स्कूल पहुंचे जहां बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। अगर बात करें स्कूल प्रबंधन की तो प्रबंधन ने भी इस दिन को त्यौहार की तरह मनाया। सरकारी स्कूलों में जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया और उसके बाद बच्चों के बीच तरह-तरह की गतिविधियां करवाई, ताकि बच्चे खुद को खुश महसूस कर सकें और अपनी पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सकें।
छुट्टी के बाद बच्चों को मिड-डे मील बांटा गया। जिसमें ब्रेड पकौड़े और अन्य सामान दिया। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि आज जब एक महीने के बाद स्कूल खुला तो हमें विभाग की तरफ से विशेष निर्देश मिले थे कि इस दिन को खास बनाया जाए और इसे एक त्यौहार की तरह मनाया जाए। जिसके चलते उन्होंने बच्चों के बीच विभिन्न गतिविधियां आयोजित की। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी महसूस की गई।