होशियारपुरः जिले के थाना चब्बेवाल के अधीन आते गांव बिछोही के नए बने पुल के नीचे व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक गाय खरीदने गया था, जहां पुल के नीचे उसके शव को लोगों ने खून से लथपथ हालत में देखा। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल होशियारपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय गुरजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी बसी अलादीन के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए मृतक की माता मनजीत कौर, पत्नी गुरमीत सिंह और परिवार के सदस्यों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उनका बेटा गाय खरीदने-बेचने का काम करता था। वह घर से लगभग 25 हजार रुपये नकद लेकर गाय खरीदने गया था। उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनके घर आ गए थे।
जब उन्होंने गुरजीत को फोन किया तो उसका फोन एक व्यक्ति ने उठाया और कहा कि उनका बेटा यहां बिछोही के नए बने पुल के नीचे घायल पड़ा है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो उसकी जेब में ना तो पैसे थे और न ही उसका फोन था। परिजनों ने आरोप लगाए है कि बेटे के शरीर पर मारपीट के निशान और सिर पर चोट के घाव थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की लूट की नीयत से हत्या की गई है। परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।