चंडीगढ़: सुखना झील (लेख) पर्यटकों के लिए सदैव आकर्षण का केंद्र रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां आकर आनंद लेते हैं। लेकिन आज यहां एक अजीब नज़ारा देखा गया। मिली जानकारी के अनुसार लेख पर 12 फुट लंबा अजगर आ गया। वहीं घटना की सूचना लोगों ने तुरंत झील प्रबंधकों को दी। जिसके बाद झील प्रबंधकों ने मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया।
#SukhnaLekh में 12 फीट लंबा अजगर आने से मचा हड़कंप
news:https://t.co/x9TcTLGLgf pic.twitter.com/zoTAH1K0Sh— Encounter India (@Encounter_India) June 30, 2025
इसके पहले कि टीम वहां पहुंची, अजगर एक ऊचे पेड़ पर बैठ गया। टीम ने कड़ी मेहनत से अजगर को पेड़ से नीचे उतारा। हालांकि एक बार अजगर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई पर बाद में लोगों ने अजगर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। वहीं मामले की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रेन की मदद से वन विभाग की टीम ने पेड़ से अजगर को काबू किया है। जैसे ही टीम अजगर को काबू करके नीचे उतरी तो भारी संख्य में लोग उमड़ गए और तस्वीर खींचने की लोगों में होड़ मच गई।