जालंधर, ENS: महानगर के थाना 7 के अंतगर्त आते इलाके में बेअदबी की घटना को लेकर सिख जत्थेबंदियों में रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर सिख जत्थेबंदियों द्वारा थाने के बाहर हंगामा किया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। अर्बन इस्टेट में स्थित घर में यह बेअदबी की घटना हुई है। जिसके बाद घर से प्रकाश उठाकर गुरुद्वारा साहिब में रख दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार घर में प्रकाश की सेवा लेने के दौरान घर में कोई पाठी मौजूद नहीं है। इस पर सिख जत्थेबंदी ने कहाकि जब भी किसी व्यक्ति के घर में प्रकाश रखने को लेकर कहा कि जब भी किसी को प्रकाश रखने के लिए आज्ञा दी जाती है तो उस दौरान यह देखा जा सकता है कि वह प्रकाश की सेवा करने में सक्षम है या नहीं।
उन्होंने कहा कि जिस घर में यह बेअदबी हुई है, वह सिख परिवार से संबंधित है, लेकिन जब वह घटना स्थल पर गए तो वहां जाकर देखा कि वह बिना पगड़ीधारी थे। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस ने व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद ही असल दोषी के बारे में पता लग पाएगा। सिख व्यक्ति ने कहा कि उक्त परिवार की ढील के कारण यह घटना हुई है। इस मामले को लेकर उन्होंने सिख जत्थेबंदियों के साथ बेअदबी की घटनाओं को लेकर मीटिंग का आहवान किया है। जहां वह इस मामले में घरों में रखे प्रकाश की सेवा को लेकर उक्त घरों में जाकर जांच की जाए। उन्होंने कहाकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा घर में प्रकाश रखने को लेकर सेवा करने की जांच की जाती है।
जिस घर में यह घटना हुई है, वहां पर उक्त घर को किराये पर दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे। वहीं अन्य सिख व्यक्ति ने कहाकि जिस घर में बेअदबी हुई है, वहां महिला ने पहले माना कि उसकी बेटी ने बेअदबी की है, लेकिन कुछ देर बाद उसने बयान बदल लिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त घर से परिवारिक सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि 2015 से बेअदबी के मामले में बढ़ौतरी हुई है। जिसके बाद किसानी मोर्च में बेअदबी की घटना हुई थी, जिसके बाद उक्त आरोपी के खिलाफ संगत ने सख्त एक्शन लिया था। उन्होंने कहा कि बेअदबी की घटना अगर अब दोबारा पाई गई तो उनके खिलाफ संगत सख्त एक्शन लेंगी।