सुल्तानपुर लोधीः इलाके में सक्रिय चोर गिरोह आए दिन वारदातों को अंजाम देकर आतंक मचा रहे है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला बीती रात सुल्तानपुर लोधी के नजदीकी गांव गाजीपुर से सटे डेरा मलगुजार से सामने आया, जहां हथियारबंद चोरों ने किसान की हवेली को निशाना बनाया। उन्होंने मक्की की फसल की रखवाली के लिए सो रहे मजदूरों के मोबाइल फोन व नकदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए।
जानकारी देते हुए पीड़ित मजदूर रमन कुमार ने बताया कि वह बीती रात अपना काम खत्म करके सोने चला गया था। सुबह जब उठा तो मेरे व मेरे साथी के 2 मोबाइल फोन व 3000 रुपये की नकदी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि रात करीब डेढ़ बजे दो चोर आए जिनके पास तेजधार हथियार भी थे। वे इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
उधर, गांव गाजीपुर के डेरा मलगुजार निवासी किसान दलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने मक्की की फसल सुखाने के लिए हवेली में अस्थाई बसेरा बनाया हुआ है, जहां बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं। बीती रात की घटना के बाद इन मजदूरों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि चोरों का गिरोह हर दिन कई वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि यह गिरोह क्षेत्र में और नुकसान न पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि चोरों का संबंध नजदीकी गांव मीर से होने का संदेह है।
मामले को लेकर थाने की एसएचओ इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।