संगरूरः लहरा गागा में बहती हुई घग्गर शाखा में गांव कोटड़ा के पास लगभग 20 फीट की दरार पड़ गई। इस दरार के कारण 25 से 30 एकड़ फसल में पानी भर गया। प्रशासन मौके पर पहुंचकर दरार को पूरी तरह ठीक करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यदि घग्गर शाखा की बात करें तो कई जगह नहर खराब हालत में होने के कारण नुकसान का खतरा बना रहता है।
मामले की जानकारी देते हुए किसान बिंदर सिंह ने बताया कि नहर टूटने से 25 से 30 एकड़ फसल में पानी भर गया है। यह नहर सुबह लगभग 5 बजे टूट गई थी। यह पानी गांव गागा और आलमपुर के खेतों तक पहुंच गया है। इस पानी से मूंग, नरमा, मक्का और जीरे की फसल को नुकसान हुआ है। किसान ने बताया कि यह नहर केवल एक जगह नहीं, कई जगहों पर टूटी हुई है। मौके पर पहुंची अधिकारी किरनदीप कौर ने बताया कि सुबह 4-5 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि नहर में दरार पड़ गई है।
जिसके बाद वह मौके पर मनरेगा और नहरी विभाग के पूरे प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच गए और दरार को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। लहरा गागा के तहसीलदार प्रवीण शीबर ने बताया कि नहरी विभाग और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और जल्द ही इस नहर की दरार को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे खेतों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, यदि कहीं नुकसान हुआ है तो उसका सर्वे करके सरकार को भेजा जाएगा।