हेल्थः अगर आप भी तेजी से वजन घटाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। वजन घटाने के लिए ऐसी डाइट फॉलो करनी पड़ती है, जिसमें कैलोरी कम हो। दरअसल, इस मैकेनिज्म में आप एक दिन में जितनी कैलोरी बर्न करते हैं आपको उससे कम कैलोरी लेनी होती है। इस मैकेनिज्म को फॉलो करने से न केवल आपकी फैट कम होगी बल्कि मसल्स ग्रो भी होंगे। जानें क्या करें।
– ये बात आपको अपने दिमाग में डालनी होगी कि फल आपको मोटा नहीं करते। फलों में चीनी होती है, लेकिन इनमें फाइबर और पोषक तत्व भी होते हैं।
– ऐसा नहीं है कि वजन कम करने के लिए खाली पेट एक्सरसाइज/कार्डियो करने से आपकी बॉडी पर जादुई असर दिखता है। ऐसे में सिर्फ और सिर्फ खाली पेट कार्डियो करना वेट लॉस करने का तरीका नहीं है।
– ग्रीन पाउडर सब्जियों की जगह नहीं ले सकते। ये खाने से अच्छा है कि आप हरी सब्जियां खाएं। ग्रीन पाउडर आपकी फैट कम करने और डाइजेशन से जुड़ी परेशानियां कम करने में मदद नहीं करता है।
– जब तक आपका कैलोरी इनटेक कम रहता है, तब तक आप चावल, ब्रेड या कोई भी कार्ब्स से भरपूर फूड बिना किसी टेंशन के खा सकते हैं। इन्हें छोड़ने की जरूरत नहीं है।
– इंटरमिटेंट फास्टिंग फैट घटाने का जादुई तरीका नहीं: यह सिर्फ आपके खाने के समय को सीमित करता है। अगर आप उस समय में अपने शरीर द्वारा बर्न की गई कैलोरी से ज्यादा खाते हैं, तो भी आपका वजन बढ़ेगा।