चंडीगढ़ः पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म सरदार जी 3 रिलीज हो गई है। हालांकि यह भारत में रिलीज नहीं हुई है। इस फिल्म को भारत में बैन किया गया है। दरअसल, फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री को लिए जाने के मामले में आक्रोश पाया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तानी एक्टर्स के समर्थन में दिए बयान को लेकर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी की मुश्किलें बढ़ गई है। जसबीर जस्की के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज की गई है। जस्सी पर देश की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। जस्सी के खिलाफ यह शिकायत अधिवक्ता अभिषेक दुबे ने दर्ज कराई है, जिसमें जस्सी पर देश की भावनाओं का अपमान करने और शहीदों के बलिदान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
शिकायत के अनुसार, जस्सी ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के काम करने का समर्थन किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार यह फिल्म भारत-पाक तनाव के बीच विवादों में है, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि जस्सी ने दिलजीत का समर्थन करते हुए जनता की भावनाओं को डबल स्टैंडर्ड्स कहकर उनका अपमान किया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला। शिकायतकर्ता ने इसे शहीदों के बलिदान का अपमान और देश की एकता के खिलाफ बताया है। अधिवक्ता अभिषेक दुबे ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और जस्सी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी कलाकार या व्यक्ति देश की भावनाओं और शहीदों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करे।
‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं होगी। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि यह केवल विदेशों में रिलीज होगी। ट्रेलर भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है और दर्शकों को “यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं है” का मैसेज दिखता है। फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी, जिसे लेकर भारतीय प्रशंसक आक्रोश में हैं और लोग सोशल मीडिया पर इसे शर्मनाक और राष्ट्रविरोधी बता रहे हैं।
सरदार जी 3 फिल्म के साथ ही दिलजीत को बॉयकॉट करने की मांग इंटरनेट पर तेजी चल रही है। एआईसीडब्ल्यूए से पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भी दिलजीत पर बैन लगाने की मांग की है। एफडब्ल्यूआईसीई ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत और सरदार जी 3 टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की भी अपील की है। सरदार जी 3 में दिलजीत और हानिया आमिर के अलावा, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मीन बाजवा और सपना पब्बी अहम किरदारों में हैं।