मोहालीः आम आदमी पार्टी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंघला और ओएसडी प्रदीप कुमार को कमीशन मांगने के आरोप में जल्द पुलिस से क्लीन चिट मिल सकती है। मोहाली के फेस-8 थाने में 2022 में प्रदीप कुमार ने किसी कंपनी से काम देने के एवज में 1% कमीशन मांगा था, जिस पर कंपनी के मैनेजर ने उसकी शिकायत पुलिस को की थी।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते 2022 में स्वास्थ्य मंत्री रहे विजय सिंघला के ओएसडी प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विजय सिंघला को पद से हटा दिया था। अब इस मामले में नया मोड़ आया है, जब ओएसडी प्रदीप कुमार को पुलिस ने कमीशन मांगने के आरोप में क्लीन चिट के मामले में कोर्ट में आवेदन दाखिल कर दिया है। जिसकी सुनवाई 14 जुलाई को होगी।