अमृतसर: कैंटोनमेंट पुलिस ने लोहारका रोड स्थित सिल्वर ओक कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड की हत्या मामले को 12 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि मृतक वरिंदर सिंह (40) सिल्वर ओक कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। गुरुवार देर रात उसकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई थी। आरोपी सुखविंदर को संदेह था कि उसकी पत्नी के वरिंदर सिंह से अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते उसने अपने दोस्त गोपी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोपी के गांव तलवंडी चिड़ गुरदासपुर पहुंचे। वहां से सुखविंदर बस द्वारा जम्मू चला गया। पुलिस ने जांच और गुप्त सूचना के आधार पर गोपी को उसके गांव से और सुखविंदर को जम्मू से दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पुराने मित्र हैं और उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।