जालंधर, ENS: गढ़ा के दयानंद चौक में गली में 2 पक्षों में विवाद चल रहा था। इस दौरान एक पक्ष के साथ बाउंसर मौजूद थे। इस हाथापाई में पत्रकार ने आरोप लगाए है कि पंजाबी गायक रंजीत बावा के बाउंसरों द्वारा उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वहीं घटना को लेकर पत्रकार ने पुलिस को शिकायत दी। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी रमेश कुमार ने पीड़ित पत्रकार के बयान दर्ज कर लिए है।
इस दौरान पत्रकार सहित दूसरे पक्ष ने बाउंसरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें पुलिस अधिकारी कह रहे थे कि वह मामले की शिकायत दर्ज करवाएं, लेकिन शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस द्वारा बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। व्यक्ति ने कहा कि पंजाबी गायक के बाउंसर का उसे नाम नहीं पता है।
काफी देर तक हंगामा होने के बाद पुलिस द्वारा बाउसंर के घर में जाकर बात की गई। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने 2 पुलिस अधिकारियों को घर में भेज दिया है। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं पत्रकार ने कहा कि जिस तरह से उनके साथ हाथापाई की गई है, ऐसे में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही। पत्रकार का कहना है कि अगर उसके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार बाउंसर और प्रशासन होगा। वहीं दूसरे पक्ष ने पत्रकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। दूसरे पक्ष का कहना है कि पत्रकार ने उनके साथ हाथापाई की। जिसके बाद यह विवाद हुआ है।
