मोगाः जिले की फतेहगढ़ पंजतूर थाना पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक मेंबर को गिरफ्तार किया। इस गैंग की कई दिनों से पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने गैंग के अन्य साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने बताया कि शहर में कई मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायते मिल रही थी जिसके चलते पुलिस को चोरी की तलाश थी। अब पुलिस ने हाल ही में गुप्त सूचना के आधार पर चोर गिरोह के मेंबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धीरज के रूप में हुई है जिससे चोरी के 4 मोटरसाइकिल और एक मारुति कार भी बरामद हुई है। वही पुलिस इस गिरोह के बाकी के तीन मेंबरों को गिरफ्तार करने में जुट गई है और जल्दी ही उनको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।