मोगाः डी.जी.पी पंजाब द्वारा नशा तस्करी के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत एसएसपी अजय गांधी मोगा के दिशा-निर्देशों अनुसार, एस.पी. बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी सुखअमृत सिंह और डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली की निगरानी में सीआईए स्टाफ मोगा को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस पार्टी ने 2 तस्करों को 310 ग्राम हैरोइन, 2 अवैध हथियार (एक देसी पिस्तौल .30 बोर और एक कट्टा .315 बोर), 40,000 रुपये ड्रग मनी और कार सहित गिरफ्तार किया।
जानकारी मुताबिक, एएसआई सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ जब गश्त पर थे, तो उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि करमवीर कौर उर्फ किरणा पत्नी बलतेज सिंह निवासी भलूर (हाल निवासी नई दाना मंडी मोगा) और अकाशदीप सिंह उर्फ निक्का पुत्र कुलवंत सिंह निवासी लधाइके, जिला मोगा, दोनों मिलकर हैरोइन बेचने का धंधा करते हैं और इनके पास अवैध हथियार भी हैं। दोनों एक सिल्वर ह्युंडई कार DL2CAM0879 में सवार होकर गांव मल्लेआणा बाईपास, मोगा-बरनाला हाइवे के पास, ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत रेड की और रेड के दौरान दोनों आरोपियों को मौके पर ही कार समेत काबू किया गया। डीएसपी अनवर अली की उपस्थिति में दोनों की तलाशी लेकर 310 ग्राम हैरोइन, 2 अवैध हथियार, 40 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की गई। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि उनके लिंक पता लगाए जा सकें।