अमृतसरः जंडियाला गुरु के नज़दीक स्थित देवीदासपुरा गांव में वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत की दुखद घटना सामने आई है। जहां करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अल्ला राखा के रूप में हुई है। मृतक वॉलीबॉल का खिलाड़ी था। परिवार के सदस्यों के अनुसार युवक को बिजली की तारों से भयंकर झटका लगा और यह घटना उसकी मौत का कारण बनी।
यह भी जानकारी मिली है कि इसी परिवार का एक और बच्चा करीब 10 साल पहले इसी तरह के हादसे में अपनी जान गंवा चुका है। बताया जा रहा हैकि परिवार ने लगातार बिजली विभाग को शिकायतें कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मृतक के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि वे पिछले 10 वर्षों से बिजली विभाग को लिखित रूप में तारें हटाने के लिए कई बार कह चुके हैं, लेकिन किसी ने गंभीरता से काम नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि यदि विभाग समय पर कार्रवाई करता, तो यह मौत नहीं होती। वहीं परिवार का कहना है कि आज उनका जवान बेटा दुनियां से चला गया है। किसी ओर के साथ ऐसा हादसा न हो, इसलिए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से अपील की हैं कि इन तारों को हटाया जाए ताकि और बड़े हादसे को टाला जा सके।