ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव वरनोह में कार व टैंपो (छोटा हाथी) की टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाहनों में सवार छः लोग घायल हो गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वक्शीश सिंह निवासी वरनोह ने बताया कि बीते रोज करीब 2.30 बजे बरनोह में चौधरी ढावा के पास गाडी संख्या (पीवी 01 डी 8109) समूर की तरफ से ऊना की ओर तेज रफ्तार से आई जिसने सही दिशा में आ रहे टैम्पो (छोटा हाथी ) संख्या (एचपी 97 ए-2337) को टक्कर मार दी ।
जिससे टैम्पो में सवार रविन्द्र सिंह पुत्र शंकर दास , रमा गौतम पत्नी रविन्द्र सिंह, अशमिता पुत्री रविन्द्र सिंह व दिव्यांश गौतम व कार चालक तरसेम लाल व उसकी पत्नी प्रिया को चोटें आई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर तरसेम लाल पुत्र हरी लाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जालन्धर पंजाब के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट व वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।