आगराः एटीएम से 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए निकलने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी होने पर रुपए निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कई लोगों ने रुपए निकाल भी लिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम को बंद कराया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ।
जानकारी मुताबिक, नगला बुद्धा के पास वन इंडिया का एटीएम है। शनिवार शाम को कुछ लोग एटीएम से रुपए निकालने गए। उन्होंने 500 रुपए निकाले तो 1100 रुपए निकले। उनको कुछ समझ नहीं आया। उन्होंने दोबारा 500 रुपए निकालने का विकल्प चुना तो फिर से 1100 रुपए निकले। उन्होंने ये बात अपने मिलने वालों को बताई। इसके बाद तो एटीएम पर रुपए निकालने की भीड़ लग गई।
लोग 500 रुपए निकालने लगे। हर कोई 1100 रुपए लेकर जाने लगा। जिन्होंने 500 रुपए से ज्यादा का विकल्प चुना, उसको ज्यादा अमाउंट नहीं मिली। एटीएम के बाहर भीड़ लग गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मलपुरा पुलिस एटीएम पर पहुंची। पुलिस ने एक युवक से 500 रुपए निकलवा कर देखे तो उसके भी 1100 रुपए निकले। इसके बाद पुलिस ने सभी को एटीएम से बाहर कर शटर गिरा दिया। बताया गया कि करीब 50 से ज्यादा लोग 500 रुपए निकालकर 1100 रुपए ले गए।