मोगाः युद्ध नशेयां विरुद्ध मुहिम तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा मामले में मोगा पुलिस ने शनिवार रात को गश्त के दौरान टीचर कॉलोनी रोड पर शक के आधार पर एक होंडा सिटी कार को रोका और तलाशी लेने पर कार में सवार दो व्यक्तियों से 2 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मोगा सिटी 1 थाना प्रभारी गुलजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ शनिवार रात को गश्त के दौरान मोगा के टीचर कॉलोनी पर मौजूद थे। इस दौरान एक होंडा सिटी कार HR-07-V-5252 आती दिखी जिसे शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कार में सवार अंग्रेज सिंह निवासी पटियाला और रमनजीत सिंह निवासी कैथल (हरियाणा) से 2 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई।
आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करके वाहन और अफीम को कब्जे में लेकर थाना सिटी मोगा में NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अफीम आगे किसको बेचना था और इनके साथ कौन कौन शामिल है।