ऊना/सुशील पंडित: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आयूष विभाग, जिला ऊना के सौजन्य से बी.एड. कॉलेज समूर खुर्द में Common Yoga Protocol का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 100 लाभार्थियों ने सहभागिता की, जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. इन्दु भारद्वाज (आयूष विभाग, ऊना) द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज इंचार्ज हंसराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयूष विभाग टीम से डॉ. अनुपमा, डॉ. मोनिका, आयुर्वेद फार्मासिस्ट सुमति एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणबीर ने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। योग अभ्यास का निर्देशन योग गाइड सीमा एवं विशाल द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम के अंत में आयूष विभाग ऊना की ओर से सभी लाभार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर आयूष विभाग, जिला ऊना ने आमजन से अपील की कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाएं।