जालंधर, ENS: फिल्लौर में व्यक्ति ने पैसे दोगुने के लाच में 22.75 लाख रुपए गंवा दिए। काफी समय से पैसे ना मिलने को लेकर परेशान चल रहे व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर पवन नाम व्यक्ति और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद व्यक्ति ने जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान कश्मीरी लाल के रूप में हुई है। मरने से पहले मृतक ने लाइव होकर बताया कि कैसे दोषी ने उसे उसके पैसे दोगुने करने का लालच दिया और उसने सब कुछ गिरवी रखवा दिया।
Jalandhar News: व्यक्ति ने की खुदकुशी, लाइव होकर 22.75 लाख गंवाने पर इस परिवार पर लगाए आरोप, देखें वीडियो
news:https://t.co/Aguj1hJy1H#JalandharTragedy #SuicideLiveStream #FraudVictim #Lost22Lakh #JusticeForVictim pic.twitter.com/DuhaFzLa79— Encounter India (@Encounter_India) June 21, 2025
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने परिवार की शिकायत पर फाइनेंसर पवन कुमार और उसके परिवार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा हैकि मृतक पैसे दोगुना होने के लालच में आ गया था और अपनी जीवन भर की कमाई लुटा चुका था। उसका घर और दुकान गिरवी पड़ा हुआ था। आरोप है कि उसकी पत्नी और बहन के नाम पर बैंकों से भारी लोन उठाए गए। कश्मीरी लाल गांव में ही चमड़े के दस्ताने बनाने का काम करता था। उसने एफबी लाइव में बताया कि वह 7 साल पहले पवन कुमार नामक व्यक्ति से मिला था।
कुछ साल दोबारा उससे मुलाकात हुई तो वह काफी अमीर था, आलीशान घर था। उसने खुद को फाइनेंसर और लोगों के पैसे दोगुने करने वाला बताया। इसके बाद कश्मीरी ने अपने दो दोस्तों से कर्ज उठाकर पैसे पवन को दे दिए। 25 लाख निवेश करने के लिए कहा तो उसने घर और दुकान गिरवी रखने की सलाह दी। उसकी पत्नी और बहन के नाम लोन लेकर पैसे हड़प लिए। पवन ने कहा कि जब तक पूरे 25 लाख रुपए नहीं देता तब तक उसे कोई फायदा नहीं होगा।
मृतक 22 लाख 75 हजार रुपए दे चुका था। वह पवन के पास गया तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और जेल करवाने की धमकी दी। निराश होकर कश्मीरी लाल ने घर आकर दोपहर 2.45 बजे सल्फास निगल ली। कश्मीरी को उसके परिवार वाले डीएमसी लुधियाना भी लेकर गए, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे दो बच्चे बेटा-बेटी छोड़ गया। सूत्रों से पता चला है कि पूरा परिवार एक गिरोह के रूप में काम कर रहा था जो अमीर बनाने की कोशिश में दूसरों को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपये ठगता रहा है।