बठिंडाः एसएसपी कार्यालय पहुंची एक महिला ने पुलिस पर उसके भाई पर नाजायज तौर पर केस दर्ज करने के आरोप लगाए है। महिला ने बताया कि बठिंडा पुलिस और रामपुरा के एसएचओ को कुछ नशा तस्करों के संबंध में शिकायत की थी। लेकिन एसएचओ ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।
जिसके कारण उसने अधिकारियों तक यह शिकायत पहुंचाई, तो अब एसएचओ ने नशा तस्करों को ही उनका नाम सार्वजनिक कर दिया हैं। इस महिला ने आरोप लगाते कहा कि रामपुरा के एसएचओ बूटा सिंह खुलेआम उनका नाम लेकर नशा तस्करों को बता रहे हैं। जिससे नशा तस्कर उनके घर पर हमला कर रहे है। जिससे उनकी जान को खतरा है।
महिला का कहना है कि पिछले दिनों ऐसा ही मामला भाई बखतौर के इलाके में हुआ था, जहां एक पूर्व फौजी ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया था। इसके बाद उस पर हमला करके उसे गंभीर घायल कर दिया था। नशा तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि वे शिकायतकर्ता पर अक्सर ही हमला कर देते हैं।
दूसरी और डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि एक महिला एसएसपी बठिंडा से मिली है, और उनके द्वारा एसएचओ के खिलाफ की गई शिकायत की एसएसपी ने एसपीडी को जांच की जिम्मेदारी दी है और जल्द ही इसकी जांच कर एसएचओ के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।