ऊना/सुशील पंडित: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष में जिला ऊना युवा कांग्रेस द्वारा एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीरवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ स्थित लेवर हॉस्टल परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर बाद तक चले शिविर में 400 से अधिक लोगों ने हिस्सा लेते हुए शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर का नेतृत्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राय ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अखिल अग्निहोत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बल मिला।
शिविर में एमडी डा. मुनीष चौधरी, चेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक शर्मा, ईएनटी डा. सागर, मेडिकल ऑफिसर डा. अक्षिता वर्मा, फार्मेसी ऑफिसर मोहन लाल व स्टॉफ नर्स अंशिका ने अपनी सेवाएं दी। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों के लिए समर्पित रहे हैं और उनके जन्मदिवस पर इस प्रकार के सेवा कार्य करना उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस आने वाले समय में भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से जुडऩे का कार्य करती रहेगी। उधर, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल अग्निहोत्री ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्त्रोत राहुल गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करना उनके लिए केवल एक सेवा कार्य नहीं, बल्कि उनके विचारों और मूल्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास है। राहुल गांधी हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, युवा और आमजन की सेवा और अधिकारों की बात करते हैं। यह शिविर उनके भारत जोड़ो और सेवा भाव के संदेश को आगे बढ़ाने की एक छोटी सी कोशिश है। इस अवसर पर नितिश शर्मा, सतविंद्र सिंह, निशांत राय, महिंद्र कुमार, यश संधु, निखिल शर्मा, गोल्डी सैणी, नीरज ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।