चंडीगढ़ः शहर को अवैध अतिक्रमण से बचाने और सुंदर बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन लगातार विभिन्न कदम उठा रहा है। इसी के चलते प्रशासन द्वारा शहर से झुग्गियों को हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के बीचों-बीच स्थित आदर्श कॉलोनी सेक्टर 54 में बनी झुग्गियों को आज तोड़ दिया।
लगातार 4-5 दिनों से यहां के निवासियों को झुग्गियों को खाली करने के निर्देश दिए गए थे जिसके चलते आज सेक्टर 54 में बनी झुग्गियों को तोड़ा गया। आज प्रशासन ने पूरी पुलिस फोर्स के साथ सुबह 5 बजे से झुग्गियों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।