चंडीगढ़ः जिले में शरारती तत्वों द्वारा जमकर हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है। हुड़दंगियों ने तेजधार हथियारों से मोहल्ले के वाहनों में तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दी और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
तेजधार हथियारों से लैस होकर आए 10-15 युवकों ने की वाहनों की तोड़फोड़
news:https://t.co/6g5M554M0k #VandalismCaughtOnCamera #YouthViolence #DesiCrimeAlert #CCTVFootageIndia #BreakingNewsIndia pic.twitter.com/MbXiAZS6Fu— Encounter India (@Encounter_India) June 19, 2025
जानकारी मुताबिक, चंडीगढ़ के थाना मलोया क्षेत्र में लगने वाले स्मॉल फ्लैट्स में उस समय डर का माहौल बन गया जब तेजधार हथियारों से लैस होकर आए 10-15 युवकों ने फ्लैट्स में आते ही वाहनों की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। सभी युवकों के मुंह कपड़े से ढके हुए थे और किसी ने गंडासा, किसी ने तलवार पकड़ी हुई थी।
इस दौरान सभी लोग डर के मारे अपने घरों मे छुपे रहे और युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाई। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात में कई कारें और सीसीटीवी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद फ्लैट्स के निवासियों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है।