नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी बुधवार 19 जून को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 243.70 अंक गिरकर 81,200.96 पर था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.65 अंक टूटकर 24,741.40 पर ट्रेड करता दिखा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को स्थिर रखने और ईरान-इजराइल तनाव के चलते पैदा हुए जियोपॉलिटिकल टेंशन से बाजार में गिरावट देखी जा रही है।
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी ब्याज दरें 4.25% से 4.50% के बीच स्थिर रखी हैं। हालांकि, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने यह भी संकेत दिया है कि वह 2025 में कुल 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50% तक ब्याज दरों में कटौती कर सकती है। इस फैसले के बाद ग्लोबल मार्केट में मिलेजुले रुझान देखने को मिल रहे हैं, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
मंगलवार को भी बाजार में गिरावट देखी गई थी.सेंसेक्स 138.64 अंक यानी 0.17% गिरकर 81,444.66 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 41.35 अंक यानी 0.17% गिरकर 24,812.05 पर बंद हुआ था। आज यानी बुधवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी है। निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपना रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, बाजार का रुख अभी कुछ समय तक मिडिस ईस्ट में चल रहे ईरान-इजराइल युद्ध और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा। जब तक इन दोनों मोर्चों पर स्थिरता नहीं आती, तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।