ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला के धार्मिक स्थल पीरनिगाह में माथा टेकने जा रहे पंजाब के अमृतसर मजीठा के श्रद्धालुओं का टैम्पो पलट गया, जिसमें चालक की मौत हो गई और करीब 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। बीती देर शाम हुए हादसे में घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं ।
हादसा उस समय हुआ जब पंजाब के अमृतसर के श्रद्धालुओं का जत्था टैम्पो में सवार होकर पीरनिगाह जा रहे थे कि गांव बसोली में एक कार ने टैंपो को कट मारा और चालक ने टैम्पो से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पलट गया। टैंपो को डबल डेकर वनाया गया था जिसमें उपर नीचे सवारियां बैठीं थीं।इस हादसे में सभी घायल हो गए, जिन्हें एक निजी बस में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनको उपचाराधीन करवाया गया है, और घायलों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।