ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा की ग्राम थाना कलां बाजार में स्थित प्राचीन बाबा बालक नाथ मंदिर में मंगलवार को बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से झंडा रस्म अदा की गई उसके बाद भंडारे एवं छबील का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह झंडा रस्म की विधिवत शुरुआत मंदिर के पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई। श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ की जय-जयकार के साथ झंडा चढ़ाया। इसके उपरांत भंडारे की शुरुआत हुई जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में पूड़ी, सब्जी, चावल, हलवा इत्यादि व्यंजन परोसे गए। मंदिर समिति एवं स्वयंसेवकों ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुंचे। पूरे कार्यक्रम में भक्ति, सेवा और सौहार्द का माहौल देखने को मिला। मंदिर कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के सफल संचालन की कामना की। इस मौके पर संजय ठाकुर ,जिला परिषद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, नरेश वशिष्ठ ,विनय वशिष्ठ , विपन वशिष्ठ, जसमेर सिंह, बलदेव सिंह, लब खन्ना, कुश खन्ना, अमित वशिष्ठ, मनोहर लाल, अशोक वशिष्ठ, विकास आगरा, धर्मपाल, वार्ड पंच रणजीत सिंह, केवल सिंह, केहर सिंह, शम्मी, राम रत्न वोहरा , विमल सोनी,, मंगल सिंह, प्रीतम सिंह, कपिल वशिष्ठ, अरुण वशिष्ठ, बीडीसी सदस्य राज कुमार, जुल्फी राम ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और सेवाएं दी।