फिरोजपुरः कानून व्यवस्था को लेकर फिरोजपुर रेंज रेड अलर्ट रहा। डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमन वीर सिंह गिल के आदेशों पर रेंज के तीनों जिले 3 घंटे तक रेड अलर्ट में रहे। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। साथ ही संदिग्धों की तलाशी ली और नशे के हॉटस्पॉट्स की भी जांच की गई।
इस संबंध में एसएचओ से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी सड़क पर तैनात रहे। उनकी निगरानी में रेड अलर्ट के दौरान आने वाले हर वाहनों की चेकिंग की गई। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आदेश मिला था कि रेंज में 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट किया गया है। इस दौरान फिरोजपुर, तरनतारन और मोेगा में रेड अलर्ट किया है। इसलिए सुबह 10 से 12 बजे तक जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। आगे जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लुटेरें बाइकों पर चोरी और छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते है। इसलिए चैकिंग के दौरान 2 व्हीकल वाहनों को रोका जा रहा है।