नई दिल्ली: भारत के पड़ोस तिब्बत में भूकंप के झटके लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार भारत के बॉर्डर से सटे तिब्बत में 4.2 की तीव्रता से भूकंप के झटके लगे। भूकंप के झटकों से लोग सहम उठे और लोग घरों से बाहर आ गए। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, तिब्बत में आज सुबह 7ः35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। इस भूकंप की गहराई धरती से 30 किलोमीटर अंदर थी। गनीमत यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि तिब्बत के अलावा, म्यांमार में भी आज ही भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले म्यांमार में भी भूकंप आया। म्यांमार में सुबह को करीब 5 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए।
इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी। भूकंप की वजह से लोगों की नींद टूट गई। इस भूकंप की गहराई धरती से 10 किलोमीटर अंदर थी। इस भूकंप में भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। म्यांमार में इससे दो-तीन घंटे पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। म्यांमार में पहला भूकंप 2ः31 मिनट पर आया था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी और इसकी गहराई भी 10 किलोमीटर धरती के अंदर थी।