जालंधर (ens) : गाजी गुल्ला के पास वाल्मीकि कालोनी में दिन dihade चोर वारदात को अंजाम देकर घर दरवाजा फांद कर मौके से फरार हो गया। चोरी के समय परिवार घर पर मौजूद नहीं था।
चोरी का पता चलते ही पीड़ित परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज करवाई। परिवार ने शक जाहिर किया कि चोरी की वारदात घर के ऊपर रहने वाले लड़के ने की है।
घर की मालिक दीप माला ने बताया कि वह किसी परिवारिक फंक्शन मे घर से बाहर गई हुई थी और पति काम पर गया था
इस दौरान पड़ोसियों का फोन आया कि घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर सामान बिखरा हुआ है। घर पहुँच कर उसने देखा चोर अलमारी से करीब 5 लाख रुपया के गहने और 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो चुका था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।